लखनऊ। रोहित तिवारी की शानदार फाइटिंग स्किल और उम्दा तकनीक की सहायता से मेजबान यूपी रिबेल्स ने अल्टीमेट कराटे लीग के सीजन टू के पहले मैच में दिल्ली ब्रेवहार्टस की टीम को 166-136 अंक के अंतर से हराया।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित लीग के पहले दिन एक ही मैच खेला गया जिसकी शुरूआत में महिला वर्ग में व्यक्तिगत मुकाबला यानि टॉस मैच दिल्ली की योगिता यादव और यूपी रिबेल्स की अंजली भाटी के बीच हुआ जिसमें दिल्ली की टीम ने जीत से डिफेंड करने का फैसला किया।
इसके बाद कुल तीन राउंड के मुकाबले हुए तथा प्रत्येक राउंड में छ बाउट आयोजित की गई। इसमें पहले दो राउंड मेजबान टीम ने जीते तो तीसरा राउंड दिल्ली टीम ने अपने नाम कर लिया और अंत में यूपी रिबेल्स ने ओवरआल अंको के आधार पर 166-136 अंक से बाजी अपने नाम कर ली।
पहले राउंड में यूपी रिबेल्स ने 67-28 से जीत दर्ज की। दूसरे राउंड में भी मेजबान टीम ने 57-41 अंक से जीत दर्ज की। हालांकि दिल्ली ब्रेवहार्टस ने तीसरा राउंड 67-42 अंक से जीत लिया लेकिन तब तक जीत उनके हाथ से फिसल चुकी थी। मैच में यूपी टीम की कप्तानी कुलदीप सिंह डागर और दिल्ली टीम की कप्तानी सत्या पाल ने की थी।
इससे पहले लीग का उद्घाटन यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और् विशिष्ट अतिथि राजा कौशलेंद्र सिंह ने किया।लीग में शनिवार यानि चार दिसंबर को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई निंजा और बेंगलुरू किंग्स के मध्य जबकि दूसरा मैच पंजाब फाइटर्स और पुणे डिवाइन के मध्य खेला जाएगा
इससे पहले लीग का उद्घाटन यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और् विशिष्ट अतिथि राजा कौशलेंद्र सिंह ने किया।लीग में शनिवार यानि चार दिसंबर को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई निंजा और बेंगलुरू किंग्स के मध्य जबकि दूसरा मैच पंजाब फाइटर्स और पुणे डिवाइन के मध्य खेला जाएगा
Comments